AUS vs PAK : डेविड वॉर्नर और मार्श की तूफानी पारी और एडम जांपा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा बाबर ब्रिगेड नहीं कर पाई.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मार्श ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई की.
View this post on Instagram
दोनों ही खिलाड़ियों ने 259 रन की बड़ी साझेदारी की. पाकिस्तान को पहली सफलता 33.5 ओवर में मार्श के रूप में मिली, तब तक ऑस्ट्रेलिया 259 रन का स्कोर बना चुकी थी.
Pakistan Score Card
- इमाम उल हक ने 71 गेंदों में 70 रन की पारी खेली. इसमें 10 चौके शामिल हैं. वह मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर मिशेल स्टार्क को कैच थमा बैठे.
- अब्दुल्लाह शफीक ने 61 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. इसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. वह स्टोइनिस की गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे.
- बाबर आज़म ने 14 गेंदों का ही सामना कर सके. वह 18 रन बनाकर एडम जांपा की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हो गए.
- मोहम्मद रिजवान ने 40 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. इसमें 5 चौके शामिल हैं. वह एडम जांपा की गेंद पर पगबाधा हो गए.
- सउद शकील ने 31 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. वह पैट कमिंस की गेंद पर स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हो गए.
- इफ्तिख़ार अहमद ने 20 गेंदों में 26 रन की पारी खेली. वह एडम जांपा की गेंद पर पगबाधा हो गए.
- मोहम्मद नवाज़ ने 16 गेंदों पर 14 रन का योगदान दिया. वह एडम जांपा की गेंद पर जोश इंग्लिश के हाथों कैच आउट हो गए.
- उसामा मीर बिना खाता खोले आउट हो गए.
- शाहीन अफरीदी 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
- हसन अली कुल 8 रन ही बना पाए.
पाकिस्तान टीम 45.3 ओवर में 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट एडम जांपा के खाते में आए.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर कार्ड
- डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन की शानदार पारी खेली. इसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. वॉर्नर, हारिस रउफ की गेंद पर शादाब खान के हाथों कैच आउट हो गए.
- मार्श ने 108 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली. इसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. मार्श, शाहीन अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर के हाथों कैच आउट हो गए.
- ग्लैन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. शाहीन अफरीदी ने उन्हें बाबर के हाथों कैच करा दिया.
- स्टीव स्मिथ ने 9 गेंदों का सामना कर 7 रन जोड़े. वह उसामा मीर की गेंद पर विकेट गंवा बैठे.
- मार्कस स्टोइनिस ने 24 गेंदों का सामना कर 21 रन जोड़े. वह शाहीन की गेंद पर पगबाधा हो गए.
- जोश इंग्लिश ने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए. वह हारिस की गेंद पर रिजवान को कैच थमा बैठे.
- मार्नुस लाबुशेन ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाए. वह हारिस की गेंद पर शादाब खान के हाथों कैच आउट हो गए.
- पैट कमिंस 8 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
- मिशेल स्टार्क 2 रन ही बना सके. वह शाहीन की गेंद पर सउद शकील के हाथों कैच आउट हो गए.
- जोश हेजलवुड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
- एडम जांपा 1 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 25 अतिरिक्त रन भी दिए. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन का स्कोर बनाया.
शाहीन शाह अफरीदी ने मारा ‘पंजा’
पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने झटके. शाहीन ने 10 ओवरों में 54 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए.
हारिस रउफ ने 8 ओवरों में 83 रन लुटाकर 3 विकेट बटोरे. इसके अलावा उसामा मीर के खाते में एक विकेट ही आया. मीर ने 9 गेंदों में सबसे ज्यादा 82 रन लुटाए.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), सऊद शकील, इफ्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज़, ओसामा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नुस लाबुशेन, जोस इंग्लिश (विकेट कीपर), ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड.