David Warner

वॉर्नर ने बताया- कहां से सीखी विस्फोटक बल्लेबाजी? भारत से है कनेक्शन

Spread the love

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पारी तो आपने जरूर देखी होगी. वॉर्नर ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की, जिसे लंबे अरसे तक याद रखा जाएगा. वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंद पर 163 रन बनाए. इनमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. वॉर्नर ने अपने सलामी जोड़ीदार मिशेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 62 रन से जीता.

पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी इस सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया है. वॉर्नर ने बताया कि ताबड़तोड़ पारी खेलने का हुनर उन्होंने आईपीएल से सीखा है. उन्होंने बताया कि आईपीएल ही वो टूर्नामेंट है, जिसमें उन्होंने अपनी पारी को गति देने के कौशल में महारत हासिल की.

विस्फोटक बल्लेबाजी पर क्या बोले डेविड वॉर्नर?

डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही यह तय कर लिया था कि 50 ओवर काफी लंबा समय होता है. मैं 35 ओवर क्रीज पर टिके रहने का प्रयास करता हूं और उसके बाद अपनी पारी की गति बदलने की कोशिश करता हूं.”

उन्होंने कहा-

मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट विशेष कर आईपीएल से मैंने ऐसा करना सीखा है. जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलता था तो तब मैंने काफी कुछ सीखा.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पहले 50 रन 41 गेंद पर, अगले 50 रन 44 गेंद पर और आखिरी 63 रन केवल 39 गेंद पर बनाए. वॉर्नर ने कहा-

टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आप अपनी पारी की गति आसानी से बदल सकते हैं. इसलिए पहले 10 ओवर में जब दो नई गेंद होती हैं तब आपको उन्हें सम्मान देना होगा. यहां से आप अपने लिए मंच तैयार करते हैं और अगर आप खुद को समय देते हैं तो बड़ी पारी खेल सकते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार चौथा शतक लगाने के बारे में वॉर्नर ने कहा,”मेरा मानना है कि कभी आप किसी खास टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं. कई बार आप अच्छी गेंद को भी बेहतर तरीके से खेलते हैं. लेकिन आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए. मैं वास्तव में आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता.”

यह भी पढ़ेंः AUS vs PAK: जांपा का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?