IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत को एक और आसान जीत दिलाई है. शतकीय पारी पर कोहली ने कहा कि वह बड़ा योगदान देना चाहते थे और उन्हें टीम को लक्ष्य तक ले जाने की खुशी है.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली (97 गेंद में नाबाद 103) के नाबाद शतक की मदद से तीन विकेट पर 261 रन बनाकर सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 53, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन का योगदान दिया.
For his scintillating unbeaten century in the chase, Virat Kohli receives the Player of the Match award 🏆#TeamIndia continue their winning run in #CWC23 after a 7-wicket win over Bangladesh 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/7AypN7QNhK
इससे पहले रविंद्र जडेजा (38 रन पर दो विकेट), जसप्रीत बुमराह (41 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (60 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 256 रन ही बना सकी.
IND vs BAN | शतकीय पारी पर क्या बोले कोहली?
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मैच के बाद कोहली ने कहा-
”जड्डू (रविंद्र जडेजा) से इसे (प्लेयर ऑफ द मैच) चुराने के लिए क्षमा करें. मैं बड़ा योगदान देना चाहता था. वर्ल्ड कप में मैंने अर्द्धशतक बनाए हैं लेकिन इस बार इसे पूरा करना चाहता था.”
कोहली को पारी की शुरुआत में ही फ्री हिट मिली, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. इस पर उन्होंने कहा, ”मैं शुभमन (गिल) से कह रहा था कि अगर तुम इस स्थिति के बारे में सपना देखते हो तो तुम फिर से सो जाओ. यह एक स्वप्निल शुरुआत थी.”
कोहली ने कहा कि पिच अच्छी थी, जिससे उन्हें अपना नेचुरल खेल खेलने का मौका मिला. उन्होंने कहा-
”पिच अच्छी थी, मुझे अपना खेल खेलने का मौका मिला. मौका मिलने पर बाउंड्री लगाई. इस तरह के दर्शकों के सामने खेलना विशेष अहसास है.”
हार्दिक की चोट पर क्या बोले कप्तान रोहित?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और आसान जीत के लिए अपने खिलाड़ियों की तारीफ की, जिन्होंने खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. हार्दिक पंड्या बांग्लादेश की पारी के दौरान चोटिल हो गए और सिर्फ तीन गेंद फेंक पाए.
रोहित ने हार्दिक पंड्या की चोट पर कहा,
थोड़ी सूजन है. कोई बड़ी चोट नहीं है जो हमारे लिए अच्छी बात है. लेकिन बेशक इस तरह की चोट का हमें रोजाना आकलन करना होता है और जिस चीज की भी जरूरत होगी हम वह करेंगे.
हार पर क्या बोले बांग्लादेशी कप्तान
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम उनकी टीम से बेहतर खेली. शंटो ने कहा-
”भारत हमेशा से अच्छी टीम रहा है. वे इस तरह खेलने में सक्षम हैं और उन्होंने आज हमें दिखाया कि वे हमारे से बेहतर खेल सकते हैं. सभी टीम (न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत) काफी अच्छी हैं. मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया.”
चोटिल ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, ”वह अच्छी तरह से उबर रहा है. उम्मीद कर रहा हूं कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएगा.”