IND vs PAK

IND vs PAK: वर्ल्ड कप में भारत से 7 बार हारने पर क्या बोले बाबर आजम?

Spread the love

IND vs PAK: भारत vs पाकिस्तान मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर है. दोनों ही देशों के फैंस विरोधी देश की हार देखना चाहते हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के कप्तानों पर भी भारी दवाब है. बता दें, वर्ल्ड कप के लिए खेले गए मैचों में अब तक कुल सात बार भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है और सभी सात मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-

”मैं अतीत की बातों पर ध्यान नहीं देता हूं. मैं केवल भविष्य पर गौर करता हूं. इस तरह के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए होते हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. मेरी टीम ने पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और मुझे विश्वास है कि आगामी मैचों में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को कितनी बार हराया?

IND vs PAK मुकाबले को लेकर दवाब में हैं पाकिस्तान के कप्तान?

भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले दोनों टीम के कप्तानों पर दबाव है क्योंकि किसी भी टीम के प्रशंसक अपनी टीम को हारता हुआ नहीं देखना चाहते हैं. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा है कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है. यह अलग बात है कि इस मैच के नतीजे का उनकी कप्तानी पर पड़ने वाले प्रभाव से संबंधित सवाल पर वह खुश नहीं दिखे.

बाबर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,

”मुझे कभी इस बात की चिंता नहीं रही कि इस एक मैच के कारण मैं अपनी कप्तानी गंवा दूंगा. खुदा ने मेरी किस्मत में जो कुछ लिखा होगा वह मुझे मिलेगा. मैं जिसका हकदार हूं वह मुझे मिलेगा. मुझे एक मैच के कारण कप्तानी नहीं मिली और मैं एक मैच के कारण उसे गंवाऊंगा भी नहीं.”

बाबर ने बताई भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड न होने की वजह

आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया. उनका मानना है कि आईसीसी प्रतियोगिताओं से इतर भारत के खिलाफ नहीं खेलना इसका एक कारण है. बाबर ने कहा,

”विश्व कप में मेरा रिकॉर्ड अभी वैसा नहीं है जैसा कि होना चाहिए, लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में आपको कुछ अंतर नजर आएगा. भारत के खिलाफ हम केवल विश्व कप में ही एक दूसरे का सामना करते हैं. ऐसे में हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का लंबे अंतराल में मौका मिलता है. मेरे खराब रिकॉर्ड का कारण गेंदबाज नहीं हैं. कई बार मैंने अपनी गलतियों से विकेट गंवाया.”

दर्शकों के दवाब पर क्या बोले बाबर?

पाकिस्तान की हौसला अफजाई करने के लिए चाचा शिकागो बशीर को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी प्रशंसक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद नहीं रहेगा.

भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने के दबाव से जुड़े सवाल पर बाबर ने कहा,

”इसको लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है क्योंकि हम पहले भी खचाखच भरे स्टेडियम में खेलते रहे हैं. हम एमसीजी और अन्य बड़े स्टेडियमों में लाखों दर्शकों के सामने खेले हैं. मैं जानता हूं कि स्टेडियम भारतीय दर्शकों से भरा रहेगा. अगर पाकिस्तानी दर्शकों को यहां आने की इजाजत मिलती है तो यह हमारे लिए अच्छा होगा.”

उन्होंने कहा,”जब हम हैदराबाद पहुंचे तो हमें वहां काफी समर्थन मिला. मुझे लगता है कि वहां पाकिस्तान की टीम के काफी समर्थक थे और मुझे यहां भी ऐसी उम्मीद है.”

रिजवान के गाजा विवाद पर क्या बोले बाबर?

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने श्रीलंका के खिलाफ जीत गाजा के ‘भाइयों और बहनों ‘ को समर्पित की थी. बाबर से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

”मेरा मानना है कि बेहतर यही होगा कि हम क्रिकेट पर बात करें. आप हमारी बातचीत को दूसरी दिशा में ले जा रहे हैं.”

टीम को खल रही तेज गेंदबाज की कमी

बाबर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को तेज गेंदबाज नसीम शाह की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.

उन्होंने कहा,

”हमें नसीम शाह की बहुत कमी खल रही है. जिस तरह से उसने एशिया कप में प्रदर्शन किया, जिस तरह से वह लगातार अपने खेल में सुधार कर रहा है तो एक टीम के रूप में और कप्तान के रूप में हमें उसकी बहुत कमी खल रही है. जहां तक शाहीन शाह अफरीदी की बात है तो हमें उस पर पूरा भरोसा है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.”

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: अहमदाबाद में भारत-पाक मैच से पहले सजेगी सितारों की महफिल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?