India vs Pakistan

IND vs PAK: शार्दुल को छोड़ हर गेंदबाज के हिस्से आए 2 विकेट

Spread the love

वर्ल्ड कप के लिए भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 42.5 ओवर में 191 रन के कुल स्कोर पर ही समेट दिया. पाकिस्तान की टीम पर भारतीय गेंदबाज पूरी तरह हावी रहे. यही वजह रही कि शार्दुल ठाकुर को छोड़कर हर भारतीय गेंदबाज के हिस्से दो विकेट आए.

IND vs PAK | मोहम्मद सिराज ने झटके दो विकेट

भारतीय टीम को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. इसके अलावा जब भारत को विकेट की बेसब्री से तलाश थी, तब भी सिराज ने ही टीम को सफलता दिलाई. सिराज ने कुल 8 विकेट फेंके, जिसमें उन्होंने 50 रन देकर 2 विकेट निकाले.

सिराज को पहली सफलता अब्दुल्लाह शफीक के रूप में मिली. सिराज ने मोहम्मद शफीक को 20 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया. सिराज को दूसरी सफलता पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बड़े विकेट के रूप में मिली. सिराज ने बाबर का विकेट उस वक्त लिया, जब भारतीय टीम बाबर-रिजवान की साझेदारी तोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रही थी. सिराज ने बाबर आजम को 50 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया.

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK | मोहम्मद सिराज का चला जादू, बाबर आजम का किया शिकार

किफायती बुमराह ने निकाले दो विकेट

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के लिए बेहद किफायती साबित हुए. उन्होंने कुल सात ओवर फेंके, जिसमें 19 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए. बुमराह को पहली सफलता मोहम्मद रिजवान के बड़े विकेट के रूप में मिली. बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को 49 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

बुमराह को दूसरी सफलता शाबाद खान के रूप में मिली. तेज गेंदबाज ने शादाब खान को महज 2 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

हार्दिक पंड्या ने किए दो शिकार

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी टीम के लिए दो विकेट निकाले. हार्दिक पंड्या ने 6 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 34 रन खर्च कर दो विकेट निकाले. पंड्या को पहली सफलता पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के रूप में मिली. हक विकेट की ओर आती हार्दिक पंड्या की गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद बल्ले को छूती हुई केएल राहुल के ग्लव्स में चली गई.
पंड्या को दूसरी सफलता मोहम्मद नवाज के रूप में मिली. पंड्या ने नवाज को महज 4 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करा कर चलता कर दिया.

कुलदीप यादव के हिस्से आए दो विकेट

दो-दो विकेट हासिल करने वाले पांच गेंदबाजों में चौथा नाम कुलदीप यादव का है. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में कुल 35 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. कुलदीप यादव को पहली सफलता सऊद शकील के रूप में मिली. कुलदीप ने सऊद को महज 6 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया.

कुलदीप को दूसरी सफलता इफ्तिखार अहमद के रूप में मिली. कुलदीप ने इफ्तिखार को महज 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

रवींद्र जडेजा ने झटके दो विकेट

भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी भारत के लिए दो विकेट निकाले. जडेजा ने 9.5 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 38 रन खर्च कर दो विकेट झटके. जडेजा को पहली सफलता हसन अली के रूप में मिली. जडेजा ने हसन अली को महज 12 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर मैदान से बाहर भेज दिया.
जडेजा को दूसरी सफलता पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज हारिस रऊफ के रूप में मिली. जडेजा ने रऊफ को महज 2 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?