भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप के लिए खेले गए रोमांचक मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने धमाकेदार जीत दर्ज कराई है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को कुल 191 के स्कोर पर समेट दिया था. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने कुल 3 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
191 पर ही सिमट गई पाकिस्तान टीम
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पाकिस्तान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की. लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान 42.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर कुल 191 रन ही जोड़ पाई.
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान 49 बनाए. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 36 और अब्दुल्लाह शफीक ने 20 रन जोड़े.
Pakistan Score Card
- इमाम-उल-हक ने 38 गेंदों का सामना कर 36 रन बनाए. इनमें 6 चौके शामिल हैं. हार्दिक पंड्या की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे.
- अब्दुल्लाह शफीक ने 24 गेंदों का सामना कर 20 रन जोड़े. इनमें 3 चौके शामिल हैं. मोहम्मद सिराज की गेंद पर पगबाधा हो गए.
- बाबर आजम ने 58 गेंदों का सामना कर 50 रन की पारी खेली. इनमें सात चौके शामिल हैं. मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
- मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंदों का सामना कर 49 रन की पारी खेली. इनमें 7 चौके शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
- सऊद शकील 10 गेंदों का सामना कर महज 6 रन ही जोड़ सके. कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा हो गए.
- इफ्तिखार अहमद 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
- शादाब खान 5 गेंदों पर 2 रन ही बना सके. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
- मोहम्मद नवाज ने 14 गेंदों पर 4 रन जोड़े. हार्दिक पंड्या की गेंद पर बुमराह को कैच थमा बैठे.
- हसन अली ने 19 गेंदे खेलकर 12 रन बनाए. इनमें दो चौके शामिल हैं. रवींद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे.
- शाहीन शाह अफरीदी 10 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
- हारिस रऊफ ने 6 गेंदें खेलकर 2 रन का योगदान दिया. रवींद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा हो गए.
IND vs PAK | भारत 7 विकेट से जीता
जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजों की तरह ही बल्लेबाज भी पूरी पारी में पाकिस्तान पर हावी रहे. सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर टीम का काम आसान कर दिया. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद रहते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने महज 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
India Score Card
- रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 86 रन बनाए. इनमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. हिटमैन शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार के हाथों कैच होकर विकेट गंवा बैठे.
- शुभमन गिल ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए. इनमें 3 चौके शामिल हैं. गिल शाहीन अफरीदी की गेंद पर शादाब खान को कैच दे बैठे.
- विराट कोहली ने 18 गेंदों में 16 रन जोड़े. इनमें 3 चौके शामिल हैं. कोहली हसन अली की गेंद पर मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट हो गए.
- श्रेयस अय्यर 62 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे.
- केएल राहुल 29 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: शार्दुल को छोड़ हर गेंदबाज के हिस्से आए 2 विकेट