Ramij Raza slams pakistan

IND vs PAK: भारत के हाथों मिली हार को रमीज राजा ने बताया ‘शर्मनाक’ और ‘खौफनाक’

Spread the love

IND vs PAK: वर्ल्ड कप मैच में भारत से मिली करारी हार के बाद पूरा पाकिस्तान सन्न है. क्रिकेट फैंस अपने देश की टीम को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं.  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की है. रमीज राजा ने भारत के हाथों मिली हार को दुखद, डरावना और पीड़ादायक करार दिया है.

भारत ने शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 191 रन पर आउट कर दिया था. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 30 ओवर में ही सात विकेट से जीत हासिल की.

IND vs PAK : बाबर ब्रिगेड पर भड़के रमीज

रमीज राजा ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा,

”इस हार से वे बेहद दुखी होंगे. यह डरावना है. यह पीड़ादायक है. यह करारी हार है. वे खेल के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में ही चित कर दिए गए. अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करो. पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था.”

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, 7 विकेट से जीता भारत

लगातार 8वीं हार पर क्या बोले रमीज राजा?

पाकिस्तान की भारत के हाथों वनडे वर्ल्ड कप में यह लगातार आठवीं हार थी. राजा ने कहा कि पाकिस्तान को लंबे समय से चले आ रहे हार के इस अवांछित क्रम को तोड़ने के लिए कोई रास्ता ढूंढना होगा.
पाकिस्तान की 1992 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे राजा ने कहा,

”यह वास्तविकता है और पाकिस्तान को इसको लेकर कुछ करना होगा. उन्हें भारत के खिलाफ चोकर्स (दबाव में बिखरने वाले) तो नहीं कहा जा सकता है. यह एक तरह से जहनी कमजोरी है. स्किल की भी कमी है.”

उन्होंने कहा,”जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे हो और माहौल ऐसा हो कि 99 प्रतिशत दर्शक भारत का समर्थन कर रहे हों तो आप इससे प्रभावित हो सकते हो. मैं इस बात को समझता हूं. लेकिन बाबर आजम पिछले चार-पांच सालों से इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं, इसलिए आपको ऐसे मौकों पर खरा उतरना चाहिए.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?