वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर बड़ उलटफेर देखने को मिला है. सोमवार को चेन्नई स्टेडियम में खेले गुए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस चौंकाने वाले नतीजे के साथ अफगानिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में ऊपर पहुंच गई है, वहीं पाकिस्तान के सामने सेमीफाइनल में भी पहुंचने का संकट खड़ा होता दिख रहा है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर अफगानिस्तान को 283 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 49 ओवरों में महज 2 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर मैच जीत लिया.
पाकिस्तान का स्कोर कार्ड
- इमाम उल हक ने 22 गेंदों में 17 रन की पारी खेली. वह अज़मत ओमरज़ई की गेंद पर नवीन उल हक के हाथों कैच आउट हो गए.
- अब्दुल्लाह शफीक ने 75 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली. इसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. वह नूर अहमद की गेंद पर पगबाधा हो गए.
- बाबर आज़म ने 92 गेंदों में 74 रन का सबसे बड़ा योगदान दिया. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. बाद में वह नूर अहमद की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट हो गए.
- मोहम्मद रिजवान 10 गेंदों का सामना कर कुल 8 रन ही बना सके. वह नूर अहमद की गेंद पर मुजीब उर रहमान के हाथों कैच आउट हो गए.
- सउद शकील ने 34 गेंदों में 25 रन जोड़े. वह मोहम्मद नबी की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे.
- शादाब खान ने 38 गेंदों में 40 रन जुटाए. वह नवीन उल हक की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट हो गए.
- इफ्तिखार अहमद ने 27 गेदों में 40 रन की पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. वह नवीन उल हक की गेंद पर अजमत के हाथों कैच आउट हो गए.
- शाहीन शाह अफरीदी 3 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन बना सकी. अफगानिस्तान की टीम से उसे 17 अतिरिक्त रन भी मिले. पाकिस्तान को पहला झटका 56 रन, दूसरा 110 रन, तीसरा 120 रन, चौथा 163 रन, पांचवा 206 रन, छठा 279 रन, सातवां 282 रन पर लगा.
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नूर अहमद ने चटकाए. उन्होंने 10 ओवर में 49 रन खर्च कर तीन विकेट लिए. नवीन उल हक ने 7 ओवरों में 52 रन लुटाकर 2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद नबी और अजमत के खाते में 1-1 विकेट आया.
अफगानिस्तान का स्कोर कार्ड
- रहमानुल्लाह गुरबाज ने 53 गेंदों में 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वह शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर को कैच थमा बैठे.
- इब्राहिम जादरान ने 113 गेंदों में 87 रन की बड़ी पारी खेली. इसमें 10 चौके शामिल हैं. वह हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हो गए.
- रहमत शाह ने नाबाद रहते हुए 84 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
- हशमत शाहिदी ने भी नाबाद रहते हुए 45 गेंदों में 48 रन की पारी खेली. उन्होंने चार चौके लगाए.
अफगानिस्तान की टीम ने 49 ओवरों में महज 2 विकेट पर 286 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 9 अतिरिक्त रन भी लुटाए.
अफगानिस्तान को पहला झटका 130 रन और दूसरा झटका 190 रन के स्कोर पर लगा. पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और हसन अली के हिस्से में ही 1-1 विकेट आया.