भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर जो बयान दिया है, वो दिल जीतने वाला है. शर्मा ने कहा है कि वह इस जीत से ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहते और उनका पूरा लक्ष्य टूर्नामेंट में बढ़त बनाए रखने पर है.
”हम इस जीत से अति उत्साहित नहीं होना चाहते. यह लंबा टूर्नामेंट हे. नौ लीग मैच, फिर सेमीफाइनल और फाइनल. हमें संतुलन बनाये रखकर आगे बढ़ना होगा. कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. हमें मैच के दिन अच्छा खेलना है. अतीत और भविष्य मायने नहीं रखते.”
रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने ही पाकिस्तान को 191 रन पर ऑलआउट करके जीत का रास्ता तैयार किया. पाकिस्तान को 191 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
रोहित ने मैच के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा-
”गेंदबाजों ने हमारे लिये जीत की नींव रखी. पाकिस्तान को 191 रन पर आउट करना बड़ी बात थी. यह पिच 190 की नहीं थी और एक समय लग रहा था कि वे 280 या 290 रन बनाएंगे. लेकिन हमारे पास छह गेंदबाज ऐसे हैं जो मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.”
शतक से चूकने पर क्या बोले रोहित
अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ शतक से चूक गए. रोहित ने 63 गेंदों का सामना कर 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली. रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
शतक से 14 रन से चूके रोहित ने कहा-
”हर दिन हर किसी का दिन नहीं हो सकता. बतौर कप्तान मेरा काम अहम था. टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और यह बहुत अच्छी बात है.”
पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 8-0
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह आठवीं जीत थी. वर्ल्ड कप के लिए खेले गए मुकाबलों में अब तक दोनों देशों की टीमें कुल 8 बार आमने-सामने आई हैं और सभी मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित ने हालांकि अतीत को तूल नहीं देते हुए कहा-
”वर्ल्ड कप में उतरने से पहले हम अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहते. हमें पता था कि हमें क्या करना है. बल्लेबाजों को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.”