World Cup 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान आमने सामने थे. मैच के दौरान फैंस की नजरें अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर जमीं थीं. विराट कोहली जब अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरे तो फैंस ने नवीन उल हक की जमकर हूटिंग भी की.
हालांकि, रोमांचक मुकाबले के दौरान दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला. दरअसल, मैच के दौरान हूटिंग को देखते हुए विराट कोहली ने नवीन उल हक को गले लगा लिया. दोनों मुस्कुराते हुए एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए. ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच पैदा हुई तल्खी अब दूर हो गई है.
फैंस कर रहे कोहली की तारीफ
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस कोहली के इस व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का तूफान, लगा दिया रिकॉर्ड्स का अंबार
IPL के दौरान भिड़ गए थे कोहली-नवीन
बता दें, IPL के दौरान कोहली और नवीन उल हक मैदान पर भिड़ गए थे. दोनों की लड़ाई में गौतम गंभीर भी कूद गए थे. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत
कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 90 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. रोहित ने 84 गेंदों की पारी में 16 चौके और पांच छक्कों की मदद से 131 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने ईशान किशन (47) के साथ पहले विकेट के लिए 112 गेंदों में 156 रन और विराट कोहली (नाबाद 55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 49 रन की साझेदारी की. कोहली ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 25) के साथ 56 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट पर 272 रन पर रोकने के बाद 35 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से भारतीय टीम अपना नेट रन रेट बेहतर करते हुए पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतक की पहले बैटिंग
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (80) और अजमतुल्लाह ओमरजई (62) की बदौलत टीम ने 272 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी के सामने ये स्कोर बौना साबित हुआ. शाहिदी ने 88 गेंद में आठ चौका और एक छक्का लगाया तो वहीं ओमरजई ने 69 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जडे़.
बुमराह ने झटके 4 विकेट
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित किया. बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने दो, जबकि कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाये. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में बिना किसी सफलता के 76 रन लुटाए.
यह भी पढ़ेंः IND vs AFG: भारत की धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया