Virat Kohli against New Zealand

मैदान पर विराट कोहली से गले लगने के बाद नवीन-उल-हक ने क्या कहा?

Spread the love

IPL 2023 के दौरान शुरू हुई विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाद नवीन उल हक की “दुश्मनी” World Cup 2023 में दोस्ती में बदल गई. बुधवार को वर्ल्ड कप मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से गर्मजोशी से मिलते नजर आए. मैदान पर हुई इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

इस मोमेंट को लेकर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने कहा है कि उनके और भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बीच मैदान के बाहर कोई विवाद नहीं था.

खत्म हो गए विराट-नवीन के गिले-शिकवे

भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगाकर गिले-शिकवों को दूर किया. दरअसल, मैच की शुरूआत से ही विराट के फैंस मैदान पर नवीन उल हक की हूटिंग कर रहे थे. कोहली-कोहली के नारों के बीच नवीन उल हक असहज नजर आए.

इसके बाद जब विराट मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने फैंस को हूटिंग न करने का इशारा किया. इसके बाद कोहली ने आमना-सामना होने पर नवीन को गले लगा लिया.

कोहली के कहने पर बंद हुई हूटिंग

विश्व कप के मैच में नवीन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे को दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे. यही नजारा उस समय भी दिखा जब नवीन गेंदबाजी कर रहे थे. कोहली और नवीन के गले लगने के बाद दर्शकों ने अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी की हूटिंग बंद कर दी.

कोहली ने कहा- ‘बीती बातें छोड़ो’

पत्रकारों ने जब नवीन से पूछा कि कोहली और उनके बीच क्या बात हुई. इस पर नवीन ने कहा कि कोहली ने उन्हें बीती बातों को पीछे छोड़ने के लिए कहा. नवीन उल हक ने कहा,

”कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए. मैंने भी उन्हें जवाब दिया हां ये बात खत्म हो गयी है.”

कोहली से विवाद पर क्या बोले नवीन?

नवीन ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा-

”मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी. मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था. लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था. उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है.”

IPL के दौरान हुआ था विवाद

नवीन और कोहली के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सत्र के दौरान लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान विवाद हो गया था. इस मैच में नवीन बल्लेबाजी के दौरान कोहली से भिड़ गये थे. मैच के बाद उन्होंने कोहली से हाथ भी नहीं मिलाया था.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: मिट गए विराट कोहली-नवीन उल हक के गिले-शिकवे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
वर्ल्ड कप के 10 सबसे बड़े ‘रन’वीर विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन? रोहित शर्मा का वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? वीरेंद्र सहवाग को क्यों कहते हैं मुल्तान का सुल्तान? किंग कोहली का बॉलिंग में कैसा रहा है रिकॉर्ड?